“ अपने सपने को अपना उद्देश्य बनाये और एक दिन वो हमारा व्यवसाय बन जायेगा |“

– गाब्रिएला बर्नस्टेइन

ये कथन, गाब्रिएला बर्नस्टेइन  जो हमारी मार्गशाला की एल्युमना तनूजा  प्रतीति  | तनूजा फिलहाल हमनीटीएस या मनुष्य जाती संबंधी विज्ञान की पढाई लक्ष्मण सिंघ मगर कॉलेज, पिथौरागढ़ से कर रही है | तनीजा पिथौरागढ़ में आने माता-पिता, दादी माँ व् छोटे भाई  के साथ  उसका समपणे रक्षा विभाग में जाने का हैं | 

तनूजा के दृढ़ निश्चय ने हमें उसकी ओर आकर्षित किया | उसकी तरह अपने लक्ष्य के तरफ लगनपूर्वक काम करने का गुण बहुत ही काम लोगों में दिखाई पड़ता है | अधिकतर युवा सरकारी नौकरी को इस वजह से करते है क्यूँकि इससे उनकी नौकरी सुरक्षित रहती है तथा उन्हें नियमित रूप से आमदनी भी मिल जाती है | लोग ये नहीं समझते की इसे हासिल करना कितना कठिन हो सकता है | परन्तु, तनूजा  मन में अपने देश के प्रति प्रेम और कुछ कर दिखाने का जूनून उसे मेहनत करने की प्रेरणा देता है | 

“में बारवीं कक्षा में थी जब मुझे फ़ौज में जाने की इच्छा जागरूक हुई और फिर मैंने कभी मुड़ कर नहीं देखा | 

तनूजा मार्गशाला के २०२० प्रोग्राम में शामिल हुई | इसी दौरान COVID-19 ने पूरी दुनिया को हिला रखा था | उसकी पढाई अधिकतर  रूप से इंटरनेट के द्वारा होने लगी | तनूजा हमारे बाकी विद्यार्थियों से अलग थी | जहाँ सब लोग ये ढूँढना चाहते थे की  जीवन में क्या करें, तनूजा अपने लक्ष्य को सही तरह से पहचानती थी | तनूजा का कहना था कि, इस  प्रोग्राम से उसे अपने लक्ष्य को पाने की राह मिली | “मार्गशाला के मारगदर्शन से मुझे अपनी शक्ति व् कमज़ोरी को पहचानने का मौका मिला | साथ ही किस तरह से अपनी कमज़ोरी को ताकत में बदलने का रास्ता भी मिलमिला | 

मार्गशाला से जुड़ कर तनूजा को काफी सारे अवसरों के बारे उसे मालूम हुआ | तनूजा ने चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी को शिक्षिका के रूप में जॉइन किया | उसे काफी अच्छा लगता है | उसे बैडमिंटन का शौक है और अपने फ्री समय पर वो खेलती भी है | 

मार्गशाला के द्वारा तनूजा और भी सरे अवसरों के बारे में भी मालूम हुआ | उसे उद्योग के बारे उतनी जानकारी  परन्तु अब उसके पास और भी सारे अवसरों की भी जानकारी मौजूद हैं |

women

तनूजा एप लक्ष्य के तरफ काफी उत्साहित और प्रतिबन्ध है | हुंम सब उसे देश की और फ़ौज की वर्दी में देखने के लिए भी उत्साहित है |

श्रेणी: ब्लॉग